थाना प्रभारी ने बीमार व बंद चाय बागान के मजदरों को कराया भोजन

संवाद सूत्र जयगांव कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जहा लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:15 AM (IST)
थाना प्रभारी ने बीमार व बंद चाय बागान के मजदरों को कराया भोजन
थाना प्रभारी ने बीमार व बंद चाय बागान के मजदरों को कराया भोजन

संवाद सूत्र, जयगांव :कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जहा लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए है,वहीं गरीब एवं असहाय लोगों को सहयोग करने के लिए कई संस्था आगे आ रहे है। मानवता का परिचय देते हुए जयगाव थाना के अंतर्गत हासीमारा आउट पोस्ट थाना के प्रभारी प्रेम कुमार थामी के द्वारा सड़क पर घूमने वाले असहाय व मानसिक रूप से बीमार लोगों को भोजन करवाया। साथ ही हासीमारा आउट पोस्ट थाना के अधीन बंद मधु चाय बगान के असहाय लोगों को खाद्य सामग्री दिया गया। इस दौरान जयगाव पुलिस विभाग के एएसपी कुंतल बनर्जी, एसडीपीओ एलटी भूटिया,हासीमारा आउट पोस्ट थाना प्रभारी प्रेम कुमार थामी आदि मौजूद थे। जयगाव पुलिस विभाग के एएसपी कुंतल बनर्जी ने कहा कि बंद मधु चाय बागान के करीब 50 जरूरतमंद परिवार को खाद्य सामग्री जैसे आटा,चावल,आलू,चीनी, बिस्किट आदि वितरण किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह का कार्यक्रम जयगाव के अलावा कालचीनी, फालाकाटा आदि जगहों में भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी