सर्किट बेंच के पदाधिकारियों को ले सरकार ने चार फ्लैट किरये पर लिया

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: सर्किट बेंच के पदाधिकारियों के लिए राज्य सरकार ने चार फ्लैट कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 05:27 PM (IST)
सर्किट बेंच के पदाधिकारियों को ले सरकार ने चार फ्लैट किरये पर लिया
सर्किट बेंच के पदाधिकारियों को ले सरकार ने चार फ्लैट किरये पर लिया

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: सर्किट बेंच के पदाधिकारियों के लिए राज्य सरकार ने चार फ्लैट किराये पर लिया है। उक्त जानकारी पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दी है। उन्होंने कहा कि अस्थायी सर्किट बेंच का निर्माण कार्य लगभग समाप्त हो चुका है। अब केवल अदालती विभाग को स्थानांतरित किया जाना है। बुधवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव फिर एक बार अस्थायी सर्किट बेंच के निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने जलपाईगुड़ी पहुंचे थे। सर्किट बेंच का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के न्यायाधीश समेत अधिकारियों के विश्राम के लिए सिंचाई विभाग के बंग्लो को व्यवहार में लाया जाएगा। सर्किट बेंच का काम खत्म करने के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जा रही है। 107 क्वार्टर बनाए गए हैं। छह क्वार्टर तोड़कर तीन बड़े क्वार्टर बनाए गए हैं। हाईकोर्ट की ओर से जो सलाह दी गई थी उसपर भी काम किया जा रहा है। इस दिन सभी विभाग के अधिकारियों को लेकर चर्चा की गई है। जल्द से जल्द से सर्किट बेंच का काम समाप्त कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी