नागरिक सुरक्षा समिति का महासम्मेलन 27 अप्रैल को

संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: जातीय विकास बोर्ड गठन से गोरखा जाति का अस्तित्व खतरे में है। एक जाति को टुक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 11:14 PM (IST)
नागरिक सुरक्षा समिति का महासम्मेलन 27 अप्रैल को
नागरिक सुरक्षा समिति का महासम्मेलन 27 अप्रैल को

संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: जातीय विकास बोर्ड गठन से गोरखा जाति का अस्तित्व खतरे में है। एक जाति को टुकड़े में बांटा जा रहा है। जिसे बचाने को नागरिक सुरक्षा समिति आगे आई है। समिति के सचिव केके प्रधान ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक जाति के लिए विकास बोर्ड का गठन कर रही है। हालंहि में पहाड़ी अल्पसंख्यक बोर्ड बनने पर ऑल क्रिस्टन समुदाय ने भी बोर्ड गठन की मांग शुरू कर दी है। उक्त विभिन्न समस्याओं को लेकर ही नागरिक सुरक्षा समिति ने बोर्ड मीटिंग बुलाया था। इसी प्रकार संगठन की ओर से आगामी 29 अप्रैल को गोरखा महासम्मेन का आयोजन करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में गोरखाओं की एकता टूट रही है। बोर्ड गठन पर नहीं, अगर जातीय एकता पर आंच आएगी तो समिति बर्दाश्त नहीं करेगी। आगामी दिनों गोरखा जाति की एकता के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी