पांच बीमार परीक्षार्थियों ने अस्पताल बेड पर दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: माध्यमिक परीक्षा के दौरान सोमवार को शुभंकर दे नामक परीक्षार्थी बीमार हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 07:18 PM (IST)
पांच बीमार परीक्षार्थियों ने अस्पताल बेड पर दी परीक्षा
पांच बीमार परीक्षार्थियों ने अस्पताल बेड पर दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: माध्यमिक परीक्षा के दौरान सोमवार को शुभंकर दे नामक परीक्षार्थी बीमार हो गया। इसके बाद शिक्षकों ने उसे जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बेड पर ही उसने गणित की पूरी परीक्षा दी। शुभंकर दे अरविंद उच्च माध्यमिक विद्यालय का छात्र है। इस दिन कुल मिलाकर पांच परीक्षार्थियों ने बीमार अवस्था में ही गणित की परीक्षा पूरी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभंकर दे जलपाईगुड़ी सोनाउल्ला उच्च विद्यालय में परीक्षा दे रहा था। कुछ देर बाद उसे सरदर्द व उल्टी होने लगी। जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाने का परामर्श दिया। दूसरी ओर गत शनिवार परीक्षा के दौरान गोसाईहाट राजा मोहन हाईस्कूल में धुपगुड़ी पूर्व मल्लिकपाड़ा हाईस्कूल की स्मृतिरेखा राय कार्जी व बर्नाली राय भी बीमार हो गई थी। दोनों को पहले धुपगुड़ी अस्पताल फिर बाद में जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सोमवार स्मृति व बर्नाली ने भी बेड पर ही गणित की परीक्षा दी। इसी तरह शनिवार को ही मौलानी हाईस्कूल में लाटागुड़ी ग‌र्ल्स हाईस्कूल की कृतिका कामी भी बीमार हो गई थी। उसने भी आज जिला अस्पताल में अपनी परीक्षा दी। जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) के स्वपन सामंत ने कहा कि सोमवार को कुल पांच माध्यमिक परीक्षार्थियों ने जिला अस्पताल के बेड पर ही परीक्षा दिया। विषय को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों को सूचना दी गई है कि अगर कोई परीक्षार्थी बीमार हो जाए तो तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था हो। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार ने कहा कि जिला के प्रत्येक अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र को विशेष निर्देश जारी किया गया है। अगर कोई परीक्षार्थी बीमार हो जाए तो उसपर विशेष ध्यान दिया जाए।

chat bot
आपका साथी