दिल्ली दंगा के विरोध में वाम-कांग्रेस ने निकाली प्रतिवाद रैली

जागरण संवाददाताउत्तर दिनाजपुर दिल्ली में हुई हिंसात्मक घटना और आरोपियों की गिरफ्तारी की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2020 06:15 AM (IST)
दिल्ली दंगा के विरोध में वाम-कांग्रेस ने निकाली प्रतिवाद रैली
दिल्ली दंगा के विरोध में वाम-कांग्रेस ने निकाली प्रतिवाद रैली

जागरण संवाददाता,उत्तर दिनाजपुर: दिल्ली में हुई हिंसात्मक घटना और आरोपियों की गिरफ्तारी की माग को लेकर गुरुवार को वाममोर्चा और काग्रेस ने संयुक्त रूप से इस्लामपुर में प्रतिवाद में जुलूस निकाली । इस जुलूस में माकपा के जोनल कमिटी के सचिव सपन गुहा नियोगी और माकपा के इस्लामपुर एरिया कमिटी के सचिव विकास दास डीवाईएफआई के जिला नेता तापस दास और काग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन आदि ने हिस्सा लिया। इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में काग्रेस और वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं,नेताओं और कर्मियों और समर्थकों ने हिस्सा लिया।यह जुलूस इस्लामपुर बस स्टैंड से निकली और राष्ट्रीय राजमार्ग इस्लामपुर बाजार समेत इस्लामपुर शहर के विभिन्न इलाकों का परिक्रमा करने के बाद बस टर्मिनल में जाकर समाप्त हुई। काग्रेस और वाम मोर्चा के नेताओं ने कहा कि दिल्ली में हुई इस हिंसा में 50 से अधिक लोगों की हत्या एवं सैकड़ों लोग घायल हो गए। लूटपाट और तोड़फोड़ मामले के लिए भाजपा और आरएसएस जिम्मेदार है। इसलिए इस काड में जो भी जिम्मेदार है, उसको पुलिस चिन्हित कर तुरंत गिरफ्तार करें। वाममोर्चा और काग्रेस के नेताओं ने कहा कि जब तक दिल्ली हिंसा घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी और सजा नहीं मिल जाती है तब तक उन लोगों का आदोलन जारी रहेगा।

कैप्शन : रैली निकालते वाममोर्चा व कांग्रेस के सदस्य

chat bot
आपका साथी