हल्दीबाड़ी स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी कूचबिहार स्थित हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का शुभा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 05:34 PM (IST)
हल्दीबाड़ी स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
हल्दीबाड़ी स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: कूचबिहार स्थित हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को जलपाईगुड़ी के सांसद डॉ जयंत राय ने भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर एनएफ रेलवे के डिवीजनल मैनेजर आर के वर्मा मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हल्दीबाड़ी स्टेशन के नए बिल्डिंग के निर्माण में कुल 56.60 करोड़ का खर्च आया है। अत्याधुनिक स्तरीय रेलवे स्टेशन में लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। यहां चालकों के लिए रनिंग रूम बनाया गया है। वर्ष 2017 में काम आवंटित किया गया था और 2018 में काम शुरू की गई। वर्ष 2019 के अक्टूबर महीने में निर्माण कार्य संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हल्दीबाड़ी चिलाहाटी से बांग्लादेश होकर रेलमार्ग शुरू हो जाएगी। दोनों देशों के रेलमार्ग को बढ़ावा देने के लिए ही सीमांत इलाके में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेलवे स्टेशन बनाया गया है। पहले भी हल्दीबाड़ी स्टेशन था, लेकिन अब स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। सांसद डॉ जयंत राय ने कहा कि केंद्र सरकार की तत्परता से ही भारत-बांग्लादेश के सीमांत इलाके में अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया गया है। आगामी दिनों से हल्दीबाड़ी से होकर बांग्लादेश तक रेल परिसेवा शुरू होगी। फलस्वरूप हल्दीबाड़ी का महत्व बढ़ जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तरीय रेलवे स्टेशन का होना यहां के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

chat bot
आपका साथी