बजट की कॉपी जलाकर जताया विरोध

- तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन की ओर से निकाली गई बाइक रैली 18 को प्रत्येक बागान में गेट मी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:13 PM (IST)
बजट की कॉपी जलाकर जताया विरोध
बजट की कॉपी जलाकर जताया विरोध

- तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन की ओर से निकाली गई बाइक रैली, 18 को प्रत्येक बागान में गेट मीटिंग

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: केंद्रीय बजट में चाय उद्योग को वंचित किए जाने के खिलाफ बजट की कॉपी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। गुरुवार शाम को चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया था। इस दिन एक तरफ कुमारग्राम अपर और दूसरी तरफ एलेनबाड़ी से बाइक रैली वीरपाड़ा पहुंची। कुमारग्राम से शुरू हुई रैली अलीपुरद्वार, कालचीनी, हेमिल्टगंज, हासीमारा, शिशुबाड़ी इलाकों का भ्रमण किया। वहीं दूसरी रैली मालबाजार, बानरहाट, चालसा, बिन्नागुड़ी होते हुए वीरपाड़ा पहुंची।

चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मोहन शर्मा ने कहा कि दोनों बाइक रैली कुल 111 बागानों का भ्रमण करते हुए वीरपाड़ा आई है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में चाय श्रमिकों के लिए एक शब्द तक नहीं बोला गया। इसके खिलाफ बाइक रैली निकाली गई। आगामी 18 फरवरी को प्रत्येक बागानों में गेट मीटिंग की जाएगी। इसके तहत टी बोर्ड कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष मन्ना लाल जैन ने कहा कि आज के प्रतिवाद रैली में ढ़ाई हजार बाइक शामिल किया गया था। इससे पहले इतनी बड़ी बाइक रैली पूरे डुआर्स में कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने चाय श्रमिकों से कई वादे किए, लेकिन करीब चार साल बीतने के बावजूद अब तक कोई वादा पूरा नहीं कर पाएं। एक बागान तक नहीं खोला गया। इसलिये उनलोगों ने आंदोलन शुरू किया।

chat bot
आपका साथी