बड़ादिघी चाय बागान में मिला 12 फीट का किंग कोबरा

संवाद सूत्र, नागराकाटा: मुख्यमंत्री जहां रुकी हुई थी उसके करीब पांच किलोमीटर की दूर पर ए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 05:23 PM (IST)
बड़ादिघी चाय बागान में मिला 12 फीट का किंग कोबरा
बड़ादिघी चाय बागान में मिला 12 फीट का किंग कोबरा

संवाद सूत्र, नागराकाटा: मुख्यमंत्री जहां रुकी हुई थी उसके करीब पांच किलोमीटर की दूर पर एक बड़े किंगकोबरा के पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। मयनागुड़ी रोड के परिवेशप्रेमी संस्था के सदस्यों ने सांप को पकड़ा। यह घटना मेटली ब्लॉक के लाटागुड़ी जंगल से सटे बड़ादिघी चाय बागान इलाके की है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को स्थानीय लोगों ने बागान के गोदाम लाइन स्थित विक्रम माझी के घर किंग कोबरा देखा। इसके तुरंत बाद ही बड़ादिघी बीट ऑफिस को जानकारी दी गई। यहां से मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने खुनिया स्क्वायड के को सूचना दी। लेकिन उनलोगों के पास सांप पकड़ने वाले नहीं थे। इसके बाद मयनागुड़ी रोड परिवेश प्रेमी संगठन के सदस्यों को सांप के बारे में बताया गया। फिर संगठन के महासचिव नंद कुमार राय व अन्य सदस्यों ने करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद सांप को पकड़ा। इधर, किंग कोबरा पकड़े जाने की सूचना मिलते ही उसे देखने के लिए लोगों को जमावड़ा लग गया। रात को ही सांप को लाटागुड़ी पर्वेक्षण केंद्र में छोड़ दिया गया। पकड़े गए किंग कोबरा की लंबाई करीब 12 फीट बताई गई। सांप पूरी तरह से स्वस्थ है। गुरुवार को सांप को गोरुमारा जंगल में छोड़ दिया गया। बागान के ग्राम पंचायत सदस्य रोहित महाली ने कहा कि इससे पहले ही बागान से एक किंग कोबरा पकड़ा गया था।

chat bot
आपका साथी