न्यू जयगाव टीना बस्ती में सरकारी जमीन को प्रशासन ने किया दखल मुक्त

संवादसूत्र जयगांव भारत भूटान सीमा से सटे शहर जयगाव में सरकारी जमीन दखल करने वाले जमीन म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 06:22 AM (IST)
न्यू जयगाव टीना बस्ती में सरकारी जमीन को प्रशासन ने किया दखल मुक्त
न्यू जयगाव टीना बस्ती में सरकारी जमीन को प्रशासन ने किया दखल मुक्त

संवादसूत्र, जयगांव : भारत भूटान सीमा से सटे शहर जयगाव में सरकारी जमीन दखल करने वाले जमीन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को इसी कड़ी में जयगाव के गोपीमोहन इलाके के पास न्यू जयगाव टीना बस्ती में सरकारी जमीन को दखल कर बनाए गए गैर कानूनी तरीके से निर्माण को प्रशासन के द्वारा हटा दिया गया है। जयगांव विकास प्राधिकरण के ए ई ओ पीडी भूटिया ने कहा कि जयगाव के न्यू जयगाव इलाके में सरकार के पहल में औद्योगिक पार्क के लिए भूमि रखा गया है जिसमें पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बाउंड्री वाल का कार्य चल रहा है। इसी जगह अवैध रूप से सरकारी जमीन पर एक निर्माण हुआ था, जिसे नोटिस देकर खाली करने को कहा गया था। उसके न हटने पर इस दिन प्रशासन की ओर से उसे खाली करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन को गैरकानूनी तरीके से जमीन दखल कर निर्माण करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस तरह के जमीन माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आगे भी ऐसे जमीन माफिया के विरुद्ध कारवाई किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी