तराई-डुवार्स विकास बोर्ड की सभा में गोरखाओं के विकास करने पर चर्चा

संवाद सूत्र, चामुर्ची: चामूर्ची स्थित गोरखा भवन में पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी तराई डुवार्स विकास व सांस्कृ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:25 PM (IST)
तराई-डुवार्स विकास बोर्ड की सभा में गोरखाओं के विकास करने पर चर्चा
तराई-डुवार्स विकास बोर्ड की सभा में गोरखाओं के विकास करने पर चर्चा

संवाद सूत्र, चामुर्ची: चामूर्ची स्थित गोरखा भवन में पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी तराई डुवार्स विकास व सांस्कृतिक बोर्ड गोरखा समुदाय की पहली सभा शनिवार को संपन्न हुई। इसमें चामुर्ची व बानरहाट के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। इस सभा की अध्यक्षता सिलीगुड़ी तराई डुवार्स विकास व सांस्कृतिक बोर्ड के गोरखा कम्युनिटी के वाइस चेयरमैन संदीप छेत्री ने की। इस सभा में गोरखा समुदाय के विभिन्न जाति व जनजाति कानी, तामांग, लिंबू ,मंगर, थापा ,नेवार, खस, दर्जी, सुनवार, राई समेत अन्य जाति के प्रतिनिधि मौजूद थे। सभा के दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा हाल में ही गोरखा जाति को दी गई विकास बोर्ड द्वारा शिक्षा संस्कृति, भाषा व गोरखा समुदाय के सर्वागीण विकास को लेकर कार्य के प्रति प्रतिबद्धता वक्त की।

बोर्ड के चेयरमैन संदीप छेत्री ने कहा कि बोर्ड का गठन होने से डुवार्स तराई व सिलीगुड़ी के गोरखा समुदाय के लोगों को एक उचित स्थान पर आकर देश का विकास करने का अवसर मिलेगा। बोर्ड इस क्षेत्र के गोरखा जाति के भाषा संस्कृति के अलावा रोजगार, शिक्षा सभी क्षेत्रों में समान रूप से काम करेगी। इससे पहले राज्य सरकार मुख्य रूप से पहाड़ के गोरखा जाति के ऊपर ही विकास को लेकर अपना ध्यान देती थी, लेकिन पहली बार डुवार्स तराई सिलीगुड़ी के गोरखा समुदाय के लिए विकास बोर्ड का गठन होने से यहां के लोगों में काफी खुशी का माहौल है। जल्द ही तराई-डुवार्स व सिलीगुड़ी के प्रत्येक ब्लॉक में जाकर लोगों से बात कर समस्या हल करने की कोशिश की जाएगी। आगामी दिनों में बानरहाट में एक सभा भी आयोजित की जाएगी। विकास बोर्ड के वक्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी