पर्यटकों के लिए आज से खुल जाएंगे राष्ट्रीय उद्यान व जंगल

- वन्य प्राणियों के प्रजनन व बारिश के कारण तीन महीने तक जंगलों में प्रवेश पर लगी थी रोक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:35 PM (IST)
पर्यटकों के लिए आज से खुल जाएंगे राष्ट्रीय उद्यान व जंगल
पर्यटकों के लिए आज से खुल जाएंगे राष्ट्रीय उद्यान व जंगल

- वन्य प्राणियों के प्रजनन व बारिश के कारण तीन महीने तक जंगलों में प्रवेश पर लगी थी रोक

संवाद सूत्र, धुपगुड़ी: तीन महीने बंद रहने के बाद सोमवार से सभी राष्ट्रीय उद्यान व संरक्षित जंगल पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे। वन्य प्राणियों के प्रजनन का समय होने के कारण गत 15 जुलाई से 15 सितंबर तक जंगलों में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। पिछले तीन महीने से जंगल बंद होने के कारण डुवार्स के गोरुमारा, जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान, चापरामारी, बक्शा, चिलापाता समेत कई संरक्षित जंगलों में पर्यटकों को प्रवेश करने नहीं दिया जाता रहा था। सोमवार से जंगल खुलने के कारण पर्यटन विभाग ने गोरुमारा वन विभाग को छोड़कर सभी सरकारी वन बंग्लो की आनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। साथ ही जंगल खुलने के बाद किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए वन विभाग की ओर से पहले से ही निगरानी बढ़ा दी गई है।

जलपाईगुड़ी के डीएफओ निशा गोस्वामी ने कहा कि एक वर्ष में तीन महीने के लिए जंगल बंद रखा जाता है। जिससे वन्य प्राणियों को प्रजनन में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। अब सोमवार से फिर पर्यटकों के लिए जंगल खोल दिया जाएगा। टूर ऑपरेटर के कल्याण सरकार ने कहा कि जंगल बंद होने के कारण डुवार्स में पर्यटकों का आना कम हो गया था, लेकिन अब फिर से जंगल खुलने पर लॉज, होटल व वन बंग्लो की बुकिंग शुरू हो गई है। जलपाईगुड़ी अनारी वाइल्ड लाइफ की वार्डन सीमा चौधरी ने कहा कि तीन महीने के बाद सभी जातीय उद्यान व संरक्षित जंगलों को खोल दिया गया है। लेकिन वन्य प्राणियों के साथ सेल्फी लेने व सड़क के बीच फोटो सूट करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी