न्यू डुवार्स हाईस्कूल को बनाया गया क्वारेंटाइन केंद्र

संवाद सूत्र, चामुर्ची: वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर इन दिनों पूरे देश में लॉक डाउन है। जिसके का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 06:16 AM (IST)
न्यू डुवार्स हाईस्कूल को बनाया गया क्वारेंटाइन केंद्र
न्यू डुवार्स हाईस्कूल को बनाया गया क्वारेंटाइन केंद्र

संवाद सूत्र, चामुर्ची: वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर इन दिनों पूरे देश में लॉक डाउन है। जिसके कारण इस राज्य के तमाम प्रवासी मजदूर सहित अन्य लोग लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं। लेकिन अब रेल यातायात शुरू होने से धीरे धीरे इस क्षेत्र के लोग भी अपने घर पहुंचने लगे हैं। सरकारी दिशा निर्देश अनुसार अन्य राज्यों से अपने क्षेत्र में लौट रहे सभी व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण ना फैले इसके लिए कुछ दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसी के तहत आज चामूर्ची ग्राम पंचायत क्षेत्र के न्यूडुआर्स चाय बागान स्थित हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर निरीक्षण के साथ-साथ साफ सफाई भी की गई। इस दौरान चामूर्ची अंचल जय हिंद बहिनी के सभापति संजय मुखर्जी, युवा अंचल तृणमूल काग्रेस के सभापति नीरज क्षेत्री, चामूर्ची अंचल तृणमूल काग्रेस के कन्वेनर प्रतिमा मिंज, सोभरन टोप्पो सहित कई उपस्थित थे। संजय मुखर्जी ने बताया ग्राम पंचायत क्षेत्र के काफी संख्या में लोग अन्य राज्यों में विभिन्न कार्य के लिए गए हैं। लेकिन कोरोना वायरस के इस महामारी के चलते इन सभी के रोजगार फिलहाल बंद है। जिसके वजह यह सभी लोग अपने अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। कोरोना वायरस एक भयानक संक्रमण रोग होने के कारण क्षेत्र एवं समाज को बचाने के लिए बाहर से आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किए जाने की निर्देश स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार द्वारा लिया गया है। इसके चलते इस हाई स्कूल को भी जरूरत पड़ने पर क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाया जा सकता है। इसी को लेकर साफ-सफाई एवं निरीक्षण को लेकर हम लोग सभी यहा आए हैं ।ताकि जरूरत पड़ने पर इस विद्यालय को क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाया जा सके।

कैप्शन : हाईस्कूल की सफाई करते कर्मचारी

chat bot
आपका साथी