चाय श्रमिकों के वेलफेयर में खर्च किया जाएगा एक हजार करोड़

- केंद्र सरकार की ओर से आवंटित किया गया फंड डीएम ने मालिक संगठनों के साथ की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 06:55 PM (IST)
चाय श्रमिकों के वेलफेयर में खर्च किया जाएगा एक हजार करोड़
चाय श्रमिकों के वेलफेयर में खर्च किया जाएगा एक हजार करोड़

- केंद्र सरकार की ओर से आवंटित किया गया फंड, डीएम ने मालिक संगठनों के साथ की बैठक

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: केंद्रीय सरकार द्वारा आवंटित पैसा किस प्रकार जिला श्रमिकों के वेलफेयर के लिए खर्च किया जाए, इसे लेकर जरूरी बैठक की गई। सोमवार को डीएम ने जिले के चाय मालिक संगठनों को लेकर चर्चा की। इस दिन मालिकों ने श्रमिकों के विकास के लिए अपना प्रस्ताव दिया। खुदरा चाय समिति के सचिव विजय गोपाल चक्रवर्ती ने कहा कि केंद्र सरकार असम और पश्चिम बंगाल के लिए एक हजार करोड़ का फंड आवंटित कर चुकी है। जलपाईगुड़ी जिले में 91 बड़े चाय बागान और 28 हजार छोटे चाय बागान है। इस दिन श्रमिकों को दी जाने वाली वेलफेयर योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। साथ ही उनलोगों की तरफ से भी कुछ प्रस्ताव दिए गए हैं। इसमें ग्रामों में स्थित चाय बागानों में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, एंबुलेंस प्रदान, पैथलॉजी लैबोटरी समेत अन्य शामिल है। स्कूल में कंप्यूटर दी जानी चाहिए। साथ ही इस इलाके में एसआई अस्पताल बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया है।

टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) के महासचिव सुमित घोष ने कहा कि आज एक अच्छी बैठक हुई है। केंद्र सरकार एक हजार करोड़ चाय श्रमिकों के वेलफेयर में खर्च करेगी। आवंटित पैसे को किस प्रकार खर्च किया जाएगा, इसे लेकर ही बैठक में चर्चा हुई है। चाय बागान इलाकों में मिट्टी का बांध बनाने, बच्चों को पौष्टिक आहार देने, खेलकूद को आगे बढ़ाने और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को उन्नत करने का प्रस्ताव दिया गया है। आज की बैठक में जिलाधिकारी मोमिता गोदरा, अतिरिक्त जिलाधिकारी विवेक बासमे, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ असीम हलदार समेत चाय बागान के मालिक संगठन व खुदरा चाय समिति के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी