सीएम की सभा के लिए पंडाल का काम जोरों पर

संवाद सूत्र, नागराकाटा: आगामी बुधवार को चालसा के टियावन में मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 07:12 PM (IST)
सीएम की सभा के लिए पंडाल का काम जोरों पर
सीएम की सभा के लिए पंडाल का काम जोरों पर

संवाद सूत्र, नागराकाटा: आगामी बुधवार को चालसा के टियावन में मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पंडाल व सड़क निर्माण का काम भी तेज गति से चल रहा है। सोमवार को टियावन के हेलिपैड मैदान व टिलाबाड़ी बस्ती में हेलिकॉप्टर उतारकर परीक्षण किया गया। इसे देखने के मैदान में लोगों का जमावड़ा लग गया।

गौरतलब है कि पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को कूचबिहार पहुंची। इस दौरे के क्रम में 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री चालसा के टियावन में सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। तैयारियों को लेकर रविवार को तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष व एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने मैदान का निरीक्षण किया था। इस दौरान लोगों के बैठने की व्यवस्था, गाड़ी पार्किंग समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्था पर बात की गई। 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर्यटन विभाग के टिलाबाड़ी टूरिस्ट काम्प्लेक्स में रुकेंगी। उसे भी सजाने का काम चल रहा है। टियाबन में मुख्यमंत्री की सरकारी सभा होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तरह से तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरे पर डुवार्स व उत्तर बंगाल के लोगों को नई सौगात मिलने वाली है।

chat bot
आपका साथी