चाय बागान के नाले में जंगली बिल्ली बरामद

संवादसूत्र चामूर्ची चामूर्ची बाजार से गोरखा भवन जाने के रास्ते में चाय बागान से सटे एक नाले में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 06:17 AM (IST)
चाय बागान के नाले में जंगली बिल्ली बरामद
चाय बागान के नाले में जंगली बिल्ली बरामद

संवादसूत्र, चामूर्ची : चामूर्ची बाजार से गोरखा भवन जाने के रास्ते में चाय बागान से सटे एक नाले में जंगली बिल्ली बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने बिल्ली को तेंदुए का बच्चा समझ कर उसे एक बास के पिजड़े में कैद कर बिन्नागुड़ी वन प्राणी कार्यालय को खबर दी। तेंदुआ का बच्चा मिलने की खबर पाकर काफी लोग जंगली बिल्ली को देखने पहुंचे। दिखने में भी जंगली बिल्ली हूबहू तेंदुए का शावक दिख रहा था। कुछ देर बाद वन विभाग के लोग आकर जंगली बिल्ली को ले गये। वन विभाग के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर अर्धदीप राय ने बताया कि उक्त जंगली बिल्ली को प्राथमिक उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया गया। यह बिल्ली जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में आ गया था। यह बिल्ली कद काठी के घरेलू बिल्ली से बड़ी होती है, जो जंगल में कीट पतंग एवं पक्षियों का शिकार कर अपना पेट भरती है।

chat bot
आपका साथी