विवि के दरवाजे पर उत्तेजित छात्र-छात्राओं ने ताला जड़ा

- विवि प्रबंधन के खिलाफ होस्टल की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:58 AM (IST)
विवि के दरवाजे पर उत्तेजित छात्र-छात्राओं ने ताला जड़ा
विवि के दरवाजे पर उत्तेजित छात्र-छात्राओं ने ताला जड़ा

- विवि प्रबंधन के खिलाफ होस्टल की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के जलपाईगुड़ी कैंपस में होस्टल की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को उच्च प्रबंधन की ओर से कोई पहल न किए जाने पर छात्र-छात्राओं ने विश्व विद्यालय प्रबंधन के गेट में ताला जड़ दिया।

मालूम हो कि गत सोमवार से उत्तर बंग विश्व विद्यालय के जलपाईगुड़ी कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने आंदोलन शुरू किया। छात्रों का आरोप है कि राज्य सरकार की ओर से पैसा आवंटित करने के बाद भी होस्टल का काम नहीं हो रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन लापरवाही अपना रही है। छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि के प्रतिनिधि के रूप में निलय दस ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से होस्टल का काम शुरू नहीं किया जाता है, तब छात्र अपना आंदोलन जारी रखेंगे। जल्द से जल्द होस्टल का काम शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा। निलय दास ने कहा कि लंबे आंदोलन के बाद ही उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय का जलपाईगुड़ी कैंपस खोला गया था। जलपाईगुड़ी सरकारी इंजीनियर कॉलेज में ही ये कैंपस चलाया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि कैंपस में अलग-अलग कई भवन है, लेकिन होस्टल नहीं बनाया जा रहा है। इस कैंपस में जलपाईगुड़ी के अलावा मालदा, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, असम समेत कई जिले के 400 छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं, परंतु होस्टल के अभाव में काफी अतिरिक्त पैसा देकर बाहर किराये के घरों में रहना पड़ता है। होस्टल की मांग को लेकर कई बार प्राचार्य व रजिस्ट्रार से भी बात की गई है, पर कोई फायदा नहीं हुआ। यहां पर कभी उपकुलपति नहीं आते है। विद्यालय के अधीन मुख्य कैंपस में सभी को सुविधा मिल रही है। लेकिन हमलोगों को नहीं।

इधर विश्वविद्यालय के संयोजक सुवीर सरकार ने कहा कि हमने इस मामले को उच्च प्रबंधन को अवगत करा दिया है।

chat bot
आपका साथी