रातोंरात साधु की मूर्ति बदलने को लेकर हंगामा

-मूर्ति वापस लाने की मांग पर स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : रातोंरात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 08:53 PM (IST)
रातोंरात साधु की मूर्ति बदलने को लेकर हंगामा
रातोंरात साधु की मूर्ति बदलने को लेकर हंगामा

-मूर्ति वापस लाने की मांग पर स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : रातोंरात साधु बाबा की मूर्ति बदले जाने को लेकर रविवार सुबह को जलपाईगुड़ी शहर के मासलाईबाड़ी में हंगामा मच गया। आरोप है कि मासकलाईबाड़ी के हनुमान मंदिर के संस्थापक साधुबाबा धरपति त्रिपाठी महाराज की मूर्ति को हटाकर वहां नई मूर्ति स्थापित की गई। इस घटना के विरोध के साथ ही साधु की मूर्ति बदलने को लेकर स्थानीय लोगों ने मासकलाईबाड़ी के व्यस्त सड़क को जाम कर दिया। घटना की खबर मिलने कोतवाली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के हस्तक्षेप में सड़क जाम को वापस ले लिया गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक जलपाईगुड़ी शहर के मासकलाईबाड़ी इलाके में 1927 में इस हनुमान मंदिर की स्थापना धरपति महाराज ने किया। इसके बाद 1983 में धरपति जी महाराज की मौत के बाद उनके शव को मंदिर के पास ही समाधि दे दी गई। उस पर उनकी मूर्ति स्थापित की गई। गत 30 वर्षो से यहां भक्त उनकी पूजा अर्चना करते आ रहे हैं, लेकिन अचानक रविवार सुबह को मूर्ति गायब मिली एवं उस जगह पर नई मूर्ति देखकर स्थानीय लोग चकित हो गए। मूर्ति गायब होने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग रोष में आ गए। मूर्ति के गायब होने को लेकर मुख्य पुरोहित भरत भूषण महाराज का घेराव कर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इसके बाद पता चला कि पुरानी मूर्ति शहर के दो नंबर घुमटी इलाके में नव निर्मित एक मंदिर में ले जाकर बिठाया गया था। उस जगह पर हनुमान मंदिर में धरपति महाराज की एक नई पत्थर की मूर्ति लगाई गई। जिसे स्थानीय लोग व भक्त मान नहीं सके। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भक्तों की भावना को आहत कर ऐसा काम किया गया। मंदिर के पुरोहित साखी बाबा ने बताया कि पुरानी मूर्ति सीमेंट की बनी थी कई जगह दरार आ गई थी। इसलिए मूर्ति बदलने का निर्णय लिया गया। कोतवाली थाना के आईसी ने बताया स्थिति नियंत्रण में है। मूर्ति बदलने को लेकर जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी