अलग-अलग दिनों में दो महिलाओं की मौत

संवाद सूत्र, मालबाजार: माल ब्लॉक के अचल कुमलाई चाय बागान में गत दो दिनों में दो महिलाओं की मौत हो गई

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 10:45 PM (IST)
अलग-अलग दिनों में दो महिलाओं की मौत

संवाद सूत्र, मालबाजार: माल ब्लॉक के अचल कुमलाई चाय बागान में गत दो दिनों में दो महिलाओं की मौत हो गई। बागान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीमार होने के कारण ही दो महिला की मौत हुई। जिसमें डाक लाइन निवासी विमला दास 60 की मौत मंगलवार व नयाकमान के नैनी खेड़िया 80 की मौत बुधवार को हुई है। चाय बागान के श्रमिक नेता अमरदान बाकला ने कहा कि सरकार बागान खोलने को लेकर कोई कदम उठाती नहीं दिख रही है। श्रमिक परिवार निराश हैं। बागान के दूसरे श्रमिक नेता व डामडिम ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान इंद्रजीत दास ने कहा कि बागान खोलने की मांग विभिन्न प्रशासनिक स्तरों पर की गई है। जब तक बागान नहीं खुल जाता समस्या का कोई हल नहीं निकल पाएगा। कुछ नये मालिक पक्ष ने बागान का निरीक्षण किया था। लेकिन इसके बाद फिर कोई कदम नहीं उठाया गया। वर्ष 2015 के नवंबर महीने में ही कुमलाई चाय बागान अचल हो गई थी। बागान चिकित्सक डा. आशीष दास ने कहा कि अचल होने के बाद भी बागान में नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। विभाग के सहयोग से निजी संस्था में भी शिविर का आयोजन करती आ रही है। माल महकमा शासक ज्योर्तिमय तांति ने कहा कि कुमलाई चाय बागान में खाद्य, सुरक्षा, चिकित्सा समेत अन्य मूलभूत सुविधा दी जा रही है। प्रक्रिया के माध्यम से बागान सचल करने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी