छात्रों ने पटाखों के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

आसनसोल दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दीपावली के दौरान पटाखा न फोड़ने को लेकर शनिवार को जागर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 05:03 PM (IST)
छात्रों ने पटाखों के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली
छात्रों ने पटाखों के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

आसनसोल दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दीपावली के दौरान पटाखा न फोड़ने को लेकर शनिवार को जागरूकता रैली निकाली और बर्नपुर बस स्टैंड में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। बर्नपुर स्टेशन रोड से निकली जागरूकता रैली में शामिल स्कूल के विद्यार्थियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर लोगों को जागरूक किया। रैली बारी मैदान, हीरापुर थाना होते हुए बस स्टैंड में आयी, जहां पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। नाटक में दिखाया गया कि दीपावली का पर्व उजाला और प्रकाश फैलाने का पर्व है। इसमें पटाखा का इस्तेमाल न करे ताकि वातावरण में प्रदूषण न फैले। आसनसोल क्षेत्र में भी रैली और नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान डीपीएस स्कूल के राहुल प्रसाद, मीनू ¨सह, दीप्ति घोष, गुड़िया कुमारी ¨सह, धनंजय मिश्रा सहित स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी