पदोन्नति देने में अनियमितता बरत रहा प्रबंधन

पाण्डेश्वर : सोनपुर बजारी परियोजना में कार्यरत श्रमिकों को पदोन्नति देने में अनियमितता बरतने ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 11:56 PM (IST)
पदोन्नति देने में अनियमितता बरत रहा प्रबंधन
पदोन्नति देने में अनियमितता बरत रहा प्रबंधन

पाण्डेश्वर : सोनपुर बजारी परियोजना में कार्यरत श्रमिकों को पदोन्नति देने में अनियमितता बरतने एवं वर्षों से कार्य कर रहे कई श्रमिकों का पदनाम नहीं देने समेत अन्य मांगों को लेकर मजदूर संगठन एचएमएस के बैनर तले श्रमिकों ने परियोजना के कार्मिक प्रबंधक संजय भौमिक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। एचएमएस नेता शिवनाथ घोष, असित मंडल आदि ने बताया कि सोनपुर बजारी प्रबंधन श्रमिकों से सिर्फ कार्य कराना जानती है, लेकिन उनको हर तरह से शोषण कर रही है। श्रमिकों को समय पर पदोन्नति नहीं देने में धांधली बरत रही है। जो श्रमिक जिस पद पर काम कर रहे है, उन्हें पदनाम भी नहीं दिया जा रहा है। बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाने में भी प्रबंधन विफल है। 52 श्रमिकों के पदनाम में बदलाव करके और डिमोशन करके श्रमिकों को पदनाम दिया गया है, जिसे किसी भी कीमत पर एचएमएस बर्दाश्त नहीं करेगा और श्रमिकों को उनका सही हक दिलाने के लिये ये आंदोलन जारी रहेगा। जबकि क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक पीके श्रीवास्तव का कहना है कि प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को उसके कार्य के अनुसार ही पदनाम देता है और समय पर ही पदोन्नति दी जाती है। पदोन्नति में अनियमितता की बात गलत है। सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य प्रबंधन कर रही है। मौके पर कौशिक घोष, साबिर खान,मनोरंजन मंडल, परितोष मंडल, अभय प्रसाद समेत श्रमिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी