कार्यशाला में दी गई शिक्षण शैली की जानकारी

काठीकुंड : काठीकुंड स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय में मंगलवार को एनआईओएस द्वारा संचालित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 06:38 PM (IST)
कार्यशाला में दी गई शिक्षण शैली की जानकारी
कार्यशाला में दी गई शिक्षण शैली की जानकारी

काठीकुंड : काठीकुंड स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय में मंगलवार को एनआईओएस द्वारा संचालित डीएलड की 12 दिवसीय कार्यशाला समाप्त हुई। प्रधानाध्यापक शुद्धोजित चटर्जी ने कहा कि कार्यशाला में विद्यालय की गतिविधियां, लेसन प्लान, शिक्षा देने की शैली समेत कई ¨बदुओं पर अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई है। कहा कि सभी को शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया गया है। इस मौके पर शैलेंद्र पासवान, मणिकांत यादव, अखिलेश त्रिपाठी, अरुणाभ चटर्जी, अश्विनी कुमार, आनंद कमल, रोहित कुमार मंडल, ललिता मंडल, मृणाल मंडल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी