दामागोड़िया में कोयला उत्पादन ठप

बराकर : बीसीसीएल एरिया बारह के दामागोड़िया कोलियरी में कोयला उत्पादन ठप है, जिससे कोयल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 04:53 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 04:53 PM (IST)
दामागोड़िया में कोयला उत्पादन ठप
दामागोड़िया में कोयला उत्पादन ठप

बराकर : बीसीसीएल एरिया बारह के दामागोड़िया कोलियरी में कोयला उत्पादन ठप है, जिससे कोयला का डिसपैच बंद हो गया है। इससे डिसपैच से जुड़े 400 ठेका कर्मियों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है। काम नहीं होने से उनके समक्ष बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। समस्या के समाधान के लिए धनबाद से अधिकारियों की टीम आने वाली है। ठेका श्रमिकों ने बताया 6 नवंबर से दामागोड़िया कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी तथा बीसीसीएल प्रबंधन के बीच उत्पादन को लेकर कागज कलम पर कोई विवाद चल रहा है। जिस कारण आउटसोर्सिंग कंपनी ने कोयला का उत्पादन ठप कर दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन कर दिया है। अब नए कोयला सीम के लिए ओवरबार्डेन हटाने का काम चल रहा है। जिस कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है। उत्पादन बंद होने से रेलवे साइ¨डग पर असर देखा जा रहा है। रेलवे रेक से भी कोयले की सप्लाई बाधित है। इस संबंध में कोलियरी मैनेजर धमेंद्र तिवारी ने बताया कि कोयले का उत्पादन चालू है।

chat bot
आपका साथी