पूसी रेल क्षेत्र से 12 और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी देश में कोरोना का असर अब कम होने लगा है। आíथक कार्यकलापो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 06:53 PM (IST)
पूसी रेल क्षेत्र से 12 और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
पूसी रेल क्षेत्र से 12 और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: देश में कोरोना का असर अब कम होने लगा है। आíथक कार्यकलापों में नियमित वृद्धि के कारण यात्रियों की आवाजाही में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके मद्देनजर और 12 लंबी दूरी की पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को चलाने को निर्णय लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि

03181 कोलकाता - सिलघाट टाउन स्पेशल वाया बोलपुर शातिनिकेतन, मालदा टाउन 14 दिसम्बर से और 03182 सिलघाट टाउन - कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस वाया मालदा टाउन, बोलपुर शातिनिकेतन 15 दिसम्बर से चलेगी।

इसी तरह से 03161 कोलकाता - बालूरघाट स्पेशल एक्सप्रेस वाया बोलपुर शाति निकेतन, रामपुरहाट 8 दिसम्बर से शुरू की गई है। जबकि

03162 बालूरघाट - कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस वाया रामपुरहाट, बोलपुर शातिनिकेतन 9 दिसम्बर से शुरू की गई।

चंदा ने आगे बताया कि 03145 कोलकाता - राधिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस वाया नवद्वीप धाम, मालदा टाउन 17 दिसम्बर से चलेगी।

03146 राधिकापुर - कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस वाया मालदा टाउन, नवद्वीप धाम 18 दिसम्बर से चलेगी। 03159 कोलकाता - जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस वाया मालदा टाउन, कटिहार 11 दिसम्बर से चलेगी। 03160 जोगबनी - कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस वाया कटिहार, मालदा टाउन 12 दिसम्बर से चलेगी। 03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर स्पेशल 8 दिसम्बर से शुरू की गई है और 03367 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल 9 दिसम्बर से शुरू की गई।

शुभानन चंदा ने आगे बताया कि 05485/05486 कटिहार-दिल्ली-कटिहार क्लोन स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं कटिहार से 11 दिसम्बर से तथा दिल्ली से 13 दिसम्बर से रद्द रहेंगी।

माना जा रहा है कि इन ट्रेनों की सेवा शुरू होने से रेल यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी