सही समय पर ट्रेन चलाने का दावा

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी देश में ट्रेन देरी से चलना आम बात है। अगर कोई ट्रेन सही समय प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:42 AM (IST)
सही समय पर ट्रेन चलाने का दावा
सही समय पर ट्रेन चलाने का दावा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : देश में ट्रेन देरी से चलना आम बात है। अगर कोई ट्रेन सही समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच जाए तो यात्री अपने आपको काफी भाग्यशाली मानते हैं। हालांकि एनएफ रेलवे की माने तो एनएफ रेलवे से विभिन्न जगहों के लिए जाने वाली ट्रेनें अब शत-प्रतिशत सही समय पर चलने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी 17 जोन में मात्र एनएफ रेलवे ही बीते रविवार आठ सितंबर 2019 तक शत-प्रतिशत सही समय पर ट्रेनों के परिचालन का लक्ष्य हासिल किया है। बताया गया कि एनएफ रेलवे ने एक सितंबर से आठ सितंबर तक 95 प्रतिशत सही समय पर ट्रेनें चलाकर यह लक्ष्य हासिल किया। बताया गया कि एनएफ रेलवे सभी डिवीजनों ने ट्रेनों को सही समय पर चलाने के लक्ष्य को हासिल करने में पूरी तरह से लगे रहे। एनएफ रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ट्रेन यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी