सघन वाहन जांच में 32 हजार का जुर्माना

-अवैध लाल और नीली बत्ती वाली गाड़ियों की खैर नहीं -बेवजह सांय-सांय सायरन पर भी पुलिस की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:22 AM (IST)
सघन वाहन जांच में 32 हजार का जुर्माना
सघन वाहन जांच में 32 हजार का जुर्माना

-अवैध लाल और नीली बत्ती वाली गाड़ियों की खैर नहीं

-बेवजह सांय-सांय सायरन पर भी पुलिस की नजर

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

यातायात पुलिस मौसम में बदलाव और सुरक्षा कारणों से बुधवार से लगातार विशेष अभियान पर उतरी। इस दौरान दार्जिलिंग मोड़, चेकपोस्ट, दो माइल तथा पानीटंकी मोड़ पर 39 वाहनों के खिलाफ 32 हजार का जुर्माना लगाया। पुलिस कमिश्नर त्रिपुरारि के निर्देशानुसार यातायात पुलिस नियमों का पालन कराने के साथ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। एडीसीपी यातायात डंबर सिंह सोनार ने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री ने बिना हेलमेट पहने चालकों को तेल नहीं देने की शुरुआत की है। युवा वर्ग नियमों को दरकिनार कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। अभिभावकों को ऐसे युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। पुलिस की ओर से यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए समय -समय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आम जनता से अपील की जा रही है वे यातायात के नियमों का पालन करें। युवा वर्ग पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि युवा बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं। ट्रिपल लोडिंग भी करने से बाज नहीं आते हैं। अभिभावकों को अपने लाडलों को समझाना चाहिए, ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक जानें दुर्घटनाओं के चलते जा रही हैं। इसका कारण शराब के नशे में ड्राइविग करना, वाहनों की गति तेज होना, मोबाइल पर बात करना, हेलमेट न लगाना आदि है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर भी रिफलेक्टर लगवाए जाएंगे। वाहनों से काली फिल्म, अवैध लाल-नीली बत्ती व सायरन का प्रयोग बंद कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की सूचना तत्काल देनी चाहिए। जिससे पीड़ितों की जान बचाई जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी