ई-रिक्शा चालक ने दिखाई ईमानदारी, लौटाया बैग

ई-रिक्शा चालक ने दिखई ईमानदारी लौटाया बैग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 11:52 PM (IST)
ई-रिक्शा चालक ने दिखाई ईमानदारी, लौटाया बैग
ई-रिक्शा चालक ने दिखाई ईमानदारी, लौटाया बैग

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एक ई- रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आम तौर पर लोग अपने सामान बस, ट्रेन या फिर किसी अन्य यात्री वाहन में भूल जाते हैं। कई बार उन्हें उनके सामान वापस मिल जाते हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में एक बार हाथ से निकलने के बाद सामान शायद ही वापस मिल पाते हैं। मगर, सिलीगुड़ी के एक ई- रिक्शा चालक राकेश हेला ने एक यात्री का सामान से भरा बैग लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। व्यवसायी विनोद अग्रवाल शाम छह बजे गुरु नानक चौक से एक ई -रिक्शा लेकर सिलीगुड़ी जंक्शन गए। वहां उतर कर वह अपने एक मित्र के यहां चले गए। मित्र के चेंबर में करीब 20 मिनट बैठने के बाद उन्हें याद आया कि उनका बैग ई-रिक्शा में ही छूट गया है। वह बेहद परेशान हो गए। उस ई-रिक्शा को काफी समय तक ढूंढते रहे, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। बैग में उनके महत्वपूर्ण कागजात पासपोर्ट, आधार, पैन, वोटर कार्ड, दुकान की चाबी व 30 से 40 हजार रुपये नकद थे।

इसी बीच उनके पास फोन आया कि उनका बैग सुरक्षित है और वह इसे ले जाएं। विनोद अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि उनका बैग सुरक्षित है। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विनोद अग्रवाल ने ई-रिक्शा चालक राकेश हेला को नकद पुरस्कार व मिठाई का पैकेट दिया। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी ईमानदार लोग हैं। बैग में पैसे से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण कागजात थे। उनके गुम जाने से दोबारा बनवाने में काफी दिक्कत होती। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चालक ने सच्चे अर्थ में अपने कर्तव्य व निष्ठा का निर्वहन किया है।

chat bot
आपका साथी