इंटरसिटी एक्सप्रेस से तीन बच्चे बरामद

-दीदी की डांट-फटकार से घर से भाग गए थे -आरपीएफ ने कानूनी कार्रवाई के बाद परिवार वालो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 06:57 AM (IST)
इंटरसिटी एक्सप्रेस से तीन बच्चे बरामद
इंटरसिटी एक्सप्रेस से तीन बच्चे बरामद

-दीदी की डांट-फटकार से घर से भाग गए थे

-आरपीएफ ने कानूनी कार्रवाई के बाद परिवार वालों को सौंपा जागरण संवाददाता,बागडोगरा: सिलीगुड़ी जंक्शन-कटिहार इंटरसिटी ट्रेन से 3 बच्चों को बरामद किया गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद इन तीनों को उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया। इन तीनों बच्चों की उम्र क्रमश: 7,8 एवं 9 साल है। तीनों आपस में भाई-बहन हैं। दीदी की डाट सुनकर तीनों घर छोड़कर भाग गए थे। आज बुधवार को इन तीनों को बागडोगरा स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस से बरामद किया। इनका घर माटीगाड़ा में ही है। ये लोग जे डी पब्लिक स्कूल में क्रमश: तीसरे,चौथे तथा पाचवी कक्षा में पढ़ते हैं। बागडोगरा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर संबित राय ने बताया कि यह तीनों बच्चे माटीगाड़ा में ही अपनी दीदी के घर रहते हैं। सोमवार को किसी बात को लेकर दीदी ने इनको डाटा फटकारा। उसके बाद ही यह लोग घर से गायब हो गए। इनकी काफी तलाश की गई,लेकिन नहीं मिले। बाद में इसकी सूचना पुलिस के साथ-साथ बागडोगरा आरपीएफ को भी दी गई। बुधवार को इन तीनों को इंटरसिटी एक्सप्रेस से बरामद कर लिया गया। संबित राय ने बताया कि यह ट्रेन सुबह 11 बजे सिलीगुड़ी जंक्शन से रवाना हुई। इसी दौरान कर्तव्य आरपीएफ जवानों ने ट्रेन की तलाशी शुरू की। एक बोगी में यह तीनों बच्चे मिले। पूछताछ पर पता चला कि यह लोग माटीगाड़ा इलाके के रहने वाले हैं और घर छोड़कर भाग गए हैं। उसके बाद तीनों बच्चों को बागडोगरा स्टेशन पर उतार लिया गया। परिवार वालों को इसकी खबर दी गई। कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद सभी को परिवार वाले के हवाले कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी