कोहरे का प्रभाव इन ट्रेनों पर, महानंदा सबसे ज्यादा प्रभावित

कोहरे के संभावित प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेलवे के तहत आनेवाली एनएफ रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन रद किया है।इनमें महानंदा एक्सप्रेस प्रमुख है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 10:50 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 10:50 AM (IST)
कोहरे का प्रभाव इन ट्रेनों पर, महानंदा सबसे ज्यादा प्रभावित
कोहरे का प्रभाव इन ट्रेनों पर, महानंदा सबसे ज्यादा प्रभावित
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। उत्तर भारत में संभावित कोहरे के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेलवे की एनएफ रेलवे से दिल्ली की जाने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन कुछ दिनों तक रद करने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है। इनमें महानंदा एक्सप्रेस प्रमुख है।
एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अलीपुरद्वार से दिल्ली जानेवाली 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस दिसंबर महीने में 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29 व 30 दिसंबर 2018, इसी तरह से अगले महीने एक, तीन, पांच, छह, आठ, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 व 31 जनवरी तथा दो, तीन, पांच, सात, नौ, 11, 12 व 14 फरवरी 2018 को रद रहेगी।
इसी तरह से 15484 डाउन दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस 15, 17, 18, 20, 22, 24, 26, 27, 29 व 31 दिसंबर 2018, एक, तीन, पांच, सात, आठ, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 व 31 जनवरी तथा दो, चार, पांच, सात, नौ, 11, 12 व 14 व 17 फरवरी 2018 को रद रहेगी।
15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस इस महीने 13, 20, 27 दिसंबर, तीन, 10, 17, 24, 31 जनवरी तथा सात व 14 फरवरी 2018 को रद रहेगी। जबकि 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 14, 21 व 28 दिसंबर, चार, 11, 18 व 25 जनवरी तथा एक, आठ व 15 फरवरी को रद रहेगी।
chat bot
आपका साथी