21 जून से शुरू होगा बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र

पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 21 जून से शुरू होगा और 26 जून सत्र के चलने की बात है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 03:07 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 03:07 PM (IST)
21 जून से शुरू होगा बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र
21 जून से शुरू होगा बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र

कोलकाता, जागरण संवाददाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 21 जून से शुरू होगा और 26 जून सत्र के चलने की बात है। परंतु, 26 को ही बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होनी है, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विमान बोस सत्र की मियाद आगे बढ़ाने पर निर्णय ले सकते हैं। लोकसभा चुनाव से शुरू हुई राजनीतिक हिंसा अब तक जारी है। इस मुद्दे पर को लेकर विपक्षी दल सरकार को विधानसभा में घेरने की कोशिश करेंगे, जिससे मानसून सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।

विपक्षी दल राजनीतिक हिंसा से लेकर तृणमूल नेताओं कट मनी (वसूली) का मुद्दा सदन में उठा सकते हैं। मानसून सत्र को लेकर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी सदस्यों को कार्यवाही व बहस में भाग लेने व सदन की गरिमा बनाए रखने की हिदायत दी।

बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि 21 जून को विधानसभा का सत्र शुरू होगा। प्रथम दिन शोक प्रस्ताव के बाद सदन स्थगित हो जाएगा और फिर तीन दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। 26 को विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी जिसमें आगे की कार्यवाही को लेकर विधानसभा स्पीकर निर्णय लेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी