बुधवार को दिल्ली में होगा गोरखा भवन का शिलान्यास, विनय तमांग पहुंचे

दार्जीलिंग व देश के अन्य राज्यों में रहने वाले गोरखा समुदाय के लोगों के लिए दिल्ली में गोरखा भवन बनने जा रहा है। इसका शिलान्यास बुधवार को होगा।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 10:19 AM (IST)
बुधवार को दिल्ली में होगा गोरखा भवन का शिलान्यास, विनय तमांग पहुंचे
बुधवार को दिल्ली में होगा गोरखा भवन का शिलान्यास, विनय तमांग पहुंचे
दार्जिलिंग [संवादसूत्र]। दिल्ली के साकेत में गोरखा भवन का निर्माण होना है। इसका शिलान्यास बुधवार को होगा। इसके लिए गोरखा टेरिटोरिअल अथॉरिटी प्रमुख विनय तमांग  ने सोमवार को ही दिल्ली पहुंचकर तैयारी तैयारी शुरू कर दी है।  
   सोमवार को दिल्ली से फोन से बातचीत में विनय तमांग ने कहा कि आगामी 13 फरवरी को गोरखा भवन का शिलान्यास होना है। उसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंचेंगी। उनके साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूप विश्वास भी उपस्थित रहेंगे।
   दिल्ली के साकेत स्थित जमीन पर गोरखा भवन तैयार किया गया है। इसके निर्माण में करीब 32 करोड़ आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से छात्रों, रोगियों के लिए गोरखा भवन में रहने की व्यवस्था होगी। हालांकि जमीन को लेकर पहले विवाद था। लेकिन बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर यह विवाद दूर हो गया है।
   उन्होंने कहा कि दिल्ली में सोमवार को एक दिवसीय अनशन पर बैठे तेलगूदेशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख व आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन किया है। मैने भी इस अनशन में भाग लिया है। इससे पहले बागडोगरा एयरपोर्ट से जीटीए के चेयरमैन व गोजमुमो प्रमुख विनय तमांग, वाइस चेयरमैन अनित थापा व दार्जिलिंग नगपालिका के चेयरमैन अमर राई दिल्ली गए।
chat bot
आपका साथी