एक माह से नहीं जल रही है ग्रीन तारा लेन की रोड लाइट

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नगर निगम प्रशासन कितना लापरवाह है। इसका जीता जागता प्रमाण है सिल

By Edited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 02:17 PM (IST)
एक माह से नहीं जल रही है ग्रीन तारा लेन की रोड लाइट
एक माह से नहीं जल रही है ग्रीन तारा लेन की रोड लाइट
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नगर निगम प्रशासन कितना लापरवाह है। इसका जीता जागता प्रमाण है सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 42 के सालूगाड़ा अंतर्गत देवी चौधरानी रोड से लगे ग्रीन तारा लेन। जहा पिछले एक माह से एक रोड लाइट की बत्ती गुल है। जिससे लेन में अंधेरा बना रहता है। बारिश के मौसम में आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक ग्रीन तारा लेन में कुल चार बिजली के पोल हैं, जिनमें केवल तीन मे ही लाइटिंग की व्यवस्था है। यह बात भी समझ से परे है कि जब चार बिजली के पोल इस लेन में लगे हैं तो केवल तीन पोल में ही ट्यूब लाइट क्यों लगाई गई। चौथे में क्यों नहीं। आये दिन ग्रीन तारा लेन में बिजली के पोल पर लगीं कोई न कोई ट्यूबलाइट बुझी रहती हैं। नगर निगम में तैनात रोड लाइट विभाग के कर्मचारी भी इसे नहीं देखते हैं कि कहा की रोड लाइट ऑफ है। जब एक माह हो गये और लेन की लाइट ठीक नहीं हुई तो कल इस बारे में डिप्टी मेयर राम भजन महतो को जानकारी दी गई। उन्होंने शीघ्र ही क्षेत्र की लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया । देखना है कि ग्रीन तारा लेन की लाइटिंग व्यवस्था कब तक दुरूस्त होती है।
chat bot
आपका साथी