एनजेपी से हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल सहित चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखें ट्रेनों का समय

गर्मी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए पू.सी. रेल चार जोड़ी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी। ये ट्रेनें 13 अप्रैल से 01 जुलाई 2022 के बीच चलेंगी। इनमें से दो जोड़ी ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से चलेंगी।

By Edited By: Publish:Sat, 09 Apr 2022 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 10 Apr 2022 04:42 PM (IST)
एनजेपी से हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल सहित चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखें ट्रेनों का समय
गर्मी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने को चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें। सांकेतिक तस्‍वीर।

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। पू.सी. रेल ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए विभिन्न गंतव्यों के लिए 04 साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 13 अप्रैल से 01 जुलाई, 2022 के बीच चलेंगी। इनमें से दो जोड़ी ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी। ट्रेन संख्या 02307 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार को हावड़ा रेलवे स्टेशन से 23.35 बजे प्रस्थान कर भाया बैण्डेल - मालदा टाउन - किशनगंज चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 02308 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल 14 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से 12.35 बजे प्रस्थान कर भाया किशनगंज - मालदा टाउन - बैण्डेल चलेगी। उक्त ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन कुल 12 ट्रिपों के लिए चलेगी।

ट्रेन संख्या 03129 सियालदह- न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 14 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार को सियालदह रेलवे स्टेशन से 23.10 बजे प्रस्थान कर भाया बैण्डेल - मालदा टाउन - किशनगंज चलेगी। ट्रेन संख्या 03130 न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह 15 अप्रैल से 01 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से 12.35 बजे प्रस्थान कर भाया किशनगंज - मालदा टाउन - बैण्डल चलेगी। यह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन कुल 12 ट्रिपों के लिए चलेगी। सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि ट्रेन संख्या 03101 सियालदह - कामाख्या स्पेशल 15 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को सियालदह रेलवे स्टेशन से 21.40 बजे प्रस्थान कर भाया बैण्डेल - मालदा टाउन - गोवालपारा टाउन चलेगी। ट्रेन संख्या 03102 कामाख्या- सियालदह स्पेशल 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक शनिवार को कामाख्या रेलवे स्टेशन से 23.15 बजे प्रस्थान करभाया गोवालपारा टाउन - मालदा टाउन - बैण्डेल होकर चलेगी। यह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन कुल 11 ट्रिपों के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 05870 रंगापाड़ानार्थ- पुरी स्पेशल 18 अप्रैल से 06 जून तक हर सोमवार को रंगापाड़ा नार्थ रेलवे स्टेशन से 05.00 बजे खुलेगी और भाया रंगिया - न्यू जलपाईगुड़ी - खड़गपुर - भुवनेश्वर चलेगी। ट्रेन संख्या 05869 पुरी- रंगापाड़ा नार्थ स्पेशल 20 अप्रैल से 08 जून तक प्रत्येक बुधवार को पुरी रेलवे स्टेशन से 05 बजे खुलेगी और भाया भुवनेश्वर - खड़गपुर - न्यू जलपाईगुड़ी - रंगिया चलेगी।

यह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन कुल 08 ट्रिपों के लिए चलेगी। इन ट्रेनों के ठहराव और समय का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनटीईएस पर उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों को देख लें।

chat bot
आपका साथी