पूसी रेल पूर्वोत्तर क्षेत्रों से और पाच स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

-एनजेपी होकर गुजरेगी अधिकांश ट्रेनेंत्यौहारी मौसम में भीड़ करने की है कोशिश जागरण्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 06:44 PM (IST)
पूसी रेल पूर्वोत्तर क्षेत्रों से और पाच स्पेशल ट्रेनें चलाएगी
पूसी रेल पूर्वोत्तर क्षेत्रों से और पाच स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

-एनजेपी होकर गुजरेगी अधिकांश ट्रेनें,त्यौहारी मौसम में भीड़ करने की है कोशिश

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : वर्तमान त्यौहार के मौसम के दौरान यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए पूसी रेल इस सप्ताह पूर्वोत्तर क्षेत्र से और पाच जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें सिर्फ एक ट्रिप चलेगी। इनमें से अधिकांश ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी यानी एनजेपी होकर गुजरेगी।

स्पेशल ट्रेन सं. 05679 रंगापाड़ा नॉर्थ से 13 नवम्बर, 2020 को अपराह्न 1.15 बजे रवाना होगी एवं 15 नवम्बर, 2020 को अपराह्न 3.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन रंगिया, न्यू बोंगाईगाव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, रामपुरहाट, डानकुनी, भट्टनगर, खड़गपुर, भद्रक, खुरदा रोड, पलासा, विशाखापत्तनम, राजामुंद्री तथा विजयवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 20 शयनयान श्रेणी कोच के अलावा 2 सामान वैन की सेवा उपलब्ध रहेगी।

स्पेशल ट्रेन सं. 05675 अगरतला से 12 नवम्बर, 2020 को रात 10.25 बजे रवाना होगी एवं 14 नवम्बर, 2020 को दोपहर 12.15 बजे माडुआडीह पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन ग्वालपाड़ा होकर यात्रा करेगी एवं बदरपुर, गुवाहाटी, ग्वालपाड़ा, न्यू बोंगाईगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, समस्तीपुर, छपरा तथा वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 1 एसी-3 टायर, 7 शयनयान श्रेणी तथा 9 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा 3 सामान वैन की सेवा उपलब्ध रहेगी।

स्पेशल ट्रेन सं. 05676 सिलचर से 12 नवम्बर, 2020 को रात 10.00 बजे रवाना होगी एवं 15 नवम्बर, 2020 को अपराह्न 2.00 बजे बैंगलोर कैंट पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन रंगिया होकर यात्रा करेगी एवं बदरपुर, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, डानकुनी, भद्रक, खुरदा रोड, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, पेराम्बुर तथा कटपडी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 2 एसी-3 टायर, 8 शयनयान तथा 11 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा 2 सामान वैन की सेवा उपलब्ध रहेगी।

स्पेशल ट्रेन सं. 05677 अगरतला से 13 नवम्बर, 2020 को अपराह्न 2.00 बजे रवाना होगी एवं 14 नवम्बर, 2020 को रात 11.30 बजे छपरा पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन मंदेरदिशा/पाथरखोला, रंगिया होकर यात्रा करेगी एवं बदरपुर, न्यू हॉफलाग, मंदेरदिशा/पाथरखोला, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, समस्तीपुर तथा हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 1 एसी-3 टायर, 11 शयनयान तथा 5 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा 3 सामान वैन की सेवा उपलब्ध रहेगी।

एक और स्पेशल ट्रेन सं. 05678 न्यू तिनसुकिया से 12 नवम्बर, 2020 को सुबह 07.00 बजे रवाना होगी एवं 15 नवम्बर, 2020 को रात 01.30 बजे हुबली पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन बोगीबील ब्रिज होकर यात्रा करेगी एवं डिब्रुगढ़, न्यू सिसिबोरगांव, लॉर्थ लखीमपुर, रंगापाड़ा नॉर्थ, रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, रानीनगर जलपाईगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, डानकुनी, खड़गपुर, भुवनेश्वर, खुरदा रोड, पलासा, विशाखापत्तनम, दुव्वाडा, विजयवाड़ा, नंदयाल तथा बेल्लारी जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। । इस ट्रेन में 2 एसी-3 टायर, 12 शयनयान तथा 4 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा 2 सामान वैन की सेवा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक यात्रियों के लिए, रुटों, ठहराव एवं किराए इत्यादि का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची वाले यात्रीगण जो इन रूटों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं वे इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की सुविधा का लाभ उठा कर यात्रा के लिए अपनी टिकटें बुक करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी