स्माल टी प्लांटर्स एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा 17 को

नॉर्थ बंगाल स्माल टी स्माल प्लांटर्स एसोसिएशन के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर रजत जयंती समारोह व 25वीं वार्षिक आम सभा 17 मार्च को बर्दमान रोड स्थित शिवम पैलेस में आयोजित की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 11:13 AM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 11:13 AM (IST)
स्माल टी प्लांटर्स एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा 17 को
स्माल टी प्लांटर्स एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा 17 को

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नॉर्थ बंगाल स्माल टी स्माल प्लांटर्स एसोसिएशन के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर रजत जयंती समारोह व 25वीं आम सभा 17 मार्च को बर्दवान रोड स्थित शिवम पैलेस में आयोजित की गई। सभा का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन टी बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर रमेश कुजूर मौजूद रहेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव निताई मजूमदार ने दी। उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा किकार्यक्रम काशुभारंभ रैली के माध्यम से होगा। रैली कंचनजंघा स्टेडियम से शुरू होकर एयरव्यू मोड़ पहुंच कर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि वर्दवान रोड स्थित शिवम पैलेस में आयोजित सभा में स्माल टी प्लांटर्स के चाय उद्योग के क्षेत्र में किए जा रहे योगदानों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि नॉर्थ बंगाल स्माल टी एसोसिएशन का गठन वर्ष 1994 में हुआ था। एसोसिएशन द्वारा चाय से संबंधित विभिन्न तरह के कार्य किए जाते हैं। इसके बाद भी अभी बहुत से प्लांटर्स को एनओसी नहीं मिल पाया है। सभा में उत्तर बंगाल के काफी संख्या में स्माल टी प्लांटर्स भाग लेंगे। इस मौके पर एसोसिएशन के सुशील चंद दास, बासुदेव पॉल व रजत पॉल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी