ट्रैफिक व्यवस्था जोरदार,अतिरिक्त बल की तैनाती

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी शहर की जाम की बड़ी समस्या है। माध्यमिक के परीक्षार्थि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 10:39 PM (IST)
ट्रैफिक व्यवस्था जोरदार,अतिरिक्त बल की तैनाती
ट्रैफिक व्यवस्था जोरदार,अतिरिक्त बल की तैनाती

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर की जाम की बड़ी समस्या है। माध्यमिक के परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो इसके लिए शहर ट्रैफिक नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है। दूसरी ओर परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) ने भी बसों की पर्याप्त व्यवस्था की है। माध्यमिक परीक्षा कल मंगलवार से शुरू हो रही है। परीक्षार्थियों को साढ़े ग्यारह बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। सिलीगुड़ी पुलिस के डीसीपी ट्रैफिक डंबर सिंह सोनार ने बताया कि सुबह के नौ बजे से रात के नौ बजे तक शहर में ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था रहती है। लेकिन परीक्षा के दौरान सुबह से ही पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक प्वाइंट पर तैनात कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को देरी न हो,इसका खास ख्याल रखा जाएगा। परीक्षार्थियों को ले जाने-आने वाले वाहनों पर एक्जाम ड्यूटी और माध्यमिक परीक्षा-2020 अंकित करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षार्थियों के वाहनों को पहले निकाला जाएगा। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। परीक्षा केंद्रो की सुरक्षा के लिए भी पुलिस बल के साथ सीसीटीवी व वीडियोग्राफी की व्यवस्था है। वहीं दूसरी ओर परीक्षार्थियों को समय से केंद्र पर पहुंचाने-लाने के लिए एनबीएसटीसी प्रबंधन ने भी विभिन्न रुटों पर पर्याप्त बसों की व्यवस्था की है। एनबीएसटीसी प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यममिक और मदरसा परीक्षार्थियों के लिए एनबीएसटीसी ने जिले के विभिन्न रुटों पर कुल नौ बसें उपलब्ध कराई है। छह बसें नक्सलबाड़ी से बुड़ागंज कालीकट हाई स्कूल, विधान नगर से मदाती हाई स्कूल, गयागंगा से मुरलीगंज हाई स्कूल, गयागंगा से मदाती हाई स्कूल और घोषपुकुर से खोड़ीबाड़ी रूट पर दौड़ेगी। वहीं मदरसा परीक्षार्थियों के लिए सिलीगुड़ी के झन्कार मोड़ से बागडोगरा, लोहूगछ से बागडोगरा और हलाल हाई मदरसा से बागडोगरा रूट पर दौड़ेगी।

chat bot
आपका साथी