खोरीबाड़ी के कई इलाकों में सैनिटाइजिंग

खोरीबाड़ी खोरीबाड़ी तृणमूल युवा काग्रेस की ओर से मंगलवार को खोरीबाड़ी अस्पतालखोरीबाड़ी थाना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 08:25 PM (IST)
खोरीबाड़ी के कई इलाकों में सैनिटाइजिंग
खोरीबाड़ी के कई इलाकों में सैनिटाइजिंग

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी तृणमूल युवा काग्रेस की ओर से मंगलवार को खोरीबाड़ी अस्पताल,खोरीबाड़ी थाना व खोरीबाड़ी बाजार में सभी दुकानों को सैनिटाइज किया गया है। इस संबंध में तृणमूल काग्रेस के युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सिलीगुड़ी में भी कोरोना के मरीज पाए गए हैं। इसलिए कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के डर से खोरीबाड़ी में जीवाणु मुक्त करने उद्देश्य से विभिन्न जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है। उन्होंने साथ ही लोगों से अपील की, लोग अपने-अपने घरों के आसपास कूड़ा कचरा व गंदगी एकत्र न होने दें। इससे और बीमारी फैलती है। उन्होंने लोगों को कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं सतर्क रहें। जिन लोगों को बुखार, कफ या सास में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। प्रति जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी