समाचार सार

अशोक भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र सिलीगुड़ी कोरोना को जीतकर घर लौटे विधायक सह सिलीगु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:22 AM (IST)
समाचार सार
समाचार सार

अशोक भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सिलीगुड़ी: कोरोना को जीतकर घर लौटे विधायक सह सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अशोक नारायण भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 8 सूत्री सुझाव दिया है। इसमें डॉक्टरों के साथ जन प्रतिनिधियों के बीच आपसी कोऑíडनेशन बनाने की बात भी कहीं गई है। अशोक भट्टाचार्य स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले को कहा है कि यहा स्वास्थ्य सेवाएं ठीक हैं, इसमें सुधार की जरूरत है। डीवाईएफआई ने किया विरोध प्रदर्शन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रेलवे के निजीकरण के विरुद्ध माकपा समíथत युवा संगठन डीवाईएफआई की दाíजलिंग जिला कमेटी व एनजेपी-फूलबाड़ी लोकल कमेटी की ओर से बुधवार को यहा एनजेपी स्थित नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान बैनर पोस्टर प्रदर्शीत करते हुए व नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। डीवाईएफआई की दाíजलिंग जिला कमेटी के सचिव सौराशीष रॉय ने कहा कि वर्तमान कोरोना संकट काल व लॉकडाउन संकट के बीच केंद्र सरकार को चाहिए कि वह आम जनता को हर संभव राहत पहुंचाए लेकिन वह आम जनता के लिए आफत बनी हुई है। देश की लाइफलाइन रेलवे को भी सरकार पूंजीपतियों के हाथों बिक्री करने पर तुली है। इसी वजह से रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जाए बल्कि रेलवे में जो खाली पद पड़े हैं उन्हें योग्य अभ्यíथयों से भरा जाए और रेलवे को सुदृढ़ किया जाए। इन मागों पर अमल नहीं होने पर डीवाईएफआई ने और जोरदार आदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी