मानव तस्करी रोकने में आरपीएफ की अहम भूमिका

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) यात्रियों तथा रेलवे की संपत्ति की नियमित रख-र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 10:41 PM (IST)
मानव तस्करी रोकने में आरपीएफ की अहम भूमिका
मानव तस्करी रोकने में आरपीएफ की अहम भूमिका

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) यात्रियों तथा रेलवे की संपत्ति की नियमित रख-रखाव के साथ बच्चों के अवैध व्यापार के खिलाफ लड़ाई में भी अहम भूमिका निभा रही है। एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर 17 से अब तक 214 से भी ज्यादा नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया एंव नौ तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं जनवरी से जुलाई तक रेलवे संपत्तियों के चोरी के 75 मामलों का पता भी लगाया। 93 अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ नौ लाख 58 हजार 845 रुपये कीमत की चोरी हुई संपत्तियों को बरामद भी किया। बताया गया जनवरी से जून तक के अवधि के दौरान रेलवे अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत लगभग 95 हजार अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई, तथा पांच करोड़, 57 लाख 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। आरपीएफ ने 20 दलालों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। रेलवे की ओर से रेल यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने की पहल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी