कैंसर जांच शिविर आयोजित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन की ओर से दो दिवसीय स्तन कैंसर स्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:11 PM (IST)
कैंसर जांच शिविर आयोजित
कैंसर जांच शिविर आयोजित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन की ओर से दो दिवसीय स्तन कैंसर स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन किया गया।

मेट्रो हाइट्स, सिलीगुड़ी में कैंप का आयोजन निरामई हेल्थ एनालिटिक्स के सहयोग से किया गया।

निरामई ने थर्मलीटिक्स टेक्निक के जरिये यह संभव किया। यह एक ऐसी तकनीक है, जो आर्टिफिशिया इंटेलिजेंस (एआई) और थर्मल इमेजिंग के जरिये कैंसर की पहचान करती है।

निरामई की स्थापना डॉ गीता मंजूनाथ ने की है। स्तन कैंसर जागरूकता माह को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि कुल 76 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई।

डॉक्टर से प्रमाणित रिपोर्ट प्रतिभागियों को सीधे निरामई द्वारा ई-मेल के जरिये दी जायेगी। क्लब की सदस्य सुमन अग्रवाल, रिंकू मित्रुका, सोनिका सिंघल, सरिता सराफ और अन्य ने शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया।

क्लब ने जरूरतमंदों के लिए इसी तरह का कैंप का आयोजन नक्सलबाड़ी में भी किया।

नक्सलबाड़ी में आरसीसी (रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स) के सहयोग से यह किया गया।

---------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन की ओर से दो दिवसीय स्तन कैंसर स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन किया गया।

मेट्रो हाइट्स, सिलीगुड़ी में कैंप का आयोजन निरामई हेल्थ एनालिटिक्स के सहयोग से किया गया।

निरामई ने थर्मलीटिक्स टेक्निक के जरिये यह संभव किया। यह एक ऐसी तकनीक है, जो आर्टिफिशिया इंटेलिजेंस (एआई) और थर्मल इमेजिंग के जरिये कैंसर की पहचान करती है।

निरामई की स्थापना डॉ गीता मंजूनाथ ने की है। स्तन कैंसर जागरूकता माह को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि कुल 76 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई।

डॉक्टर से प्रमाणित रिपोर्ट प्रतिभागियों को सीधे निरामई द्वारा ई-मेल के जरिये दी जायेगी। क्लब की सदस्य सुमन अग्रवाल, रिंकू मित्रुका, सोनिका सिंघल, सरिता सराफ और अन्य ने शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया।

क्लब ने जरूरतमंदों के लिए इसी तरह का कैंप का आयोजन नक्सलबाड़ी में भी किया।

नक्सलबाड़ी में आरसीसी (रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स) के सहयोग से यह किया गया।

chat bot
आपका साथी