विभिन्न ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे से दिल्ली समेत विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेनों में हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 09:04 PM (IST)
विभिन्न ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच
विभिन्न ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे से दिल्ली समेत विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेनों में हो रही रिजर्वेशन संबंधी समस्या को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। 12519/12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री एसी कोच में जोड़ा जाएगा। इसी तरह से एक एसी 3 टीयर कोच 15624/15623 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 15655/15656 कामख्या-कटरा एक्सप्रेस, 15646/15645 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 15601/15602 सिल्चर नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12501/12502 गुवाहाटी-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, एक-एक थ्री एसी के अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। एनएफ रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच 23 फरवरी से लेकर अगले महीने तीन मार्च तक जोड़ दिए जाएंगे। बताया कि ट्रेनों में भीड़ के समायोजन के लिए अतिरिक्त कोच जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई है। चालू वित्त वर्ष में 14 ट्रेनों में 34 से अधिक कोच स्थायी रूप से जोड़ दिए गए हैं। वहीं अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।

chat bot
आपका साथी