सुप्रीम कोर्ट के जज करें कथित ऑडियो की जांच : क्षेत्री

संवादसूत्र, कालिम्पोंग : बीते कुछ दिनों से सोशल साइटों पर वायरल हो रहे दार्जिलिंग के सदर थाना प्रभार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Mar 2018 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 11 Mar 2018 11:02 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट के जज करें कथित ऑडियो की जांच : क्षेत्री
सुप्रीम कोर्ट के जज करें कथित ऑडियो की जांच : क्षेत्री

संवादसूत्र, कालिम्पोंग : बीते कुछ दिनों से सोशल साइटों पर वायरल हो रहे दार्जिलिंग के सदर थाना प्रभारी सौम्यजीत रॉय और ए भट्टाराई के बीच कथित अभद्र बातचीत के ऑडियो मामले की उच्चतम न्यायालय के सिटिंग जज से जांच करने की मांग की है। रविवार को समिति की सभा में इस विषय पर जोरदार चर्चा होने की जानकारी संगठन सचिव विष्णु क्षेत्री ने दी। क्षेत्री ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं के प्रति एक जिम्मेदार व्यक्ति का ऐसी अभद्र टिप्पणी करना खेदजनक है। इस विष को विधानसभा तथा लोकसभा में प्रमुखता से उठाने की मांग करते हुए क्षेत्री ने कालिम्पोंग विधायक सारिता राई तथा सांसद एसएस आहलुवालिया को भी पत्र लिखने की जानकारी दी। उन्होंने प्रशासन से आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित करने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्री ने धमकी देते हुए कहा कि अगर दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन के कार्यकर्ता 14 मार्च से आंदोलन कर विरोध प्रकट करेगा। उन्होंने विरोध करते हुए कालिम्पोंग व दार्जिलिंग के बीच चक्काजाम करने की भी चेतावनी दी। संगठन महासचिव ने इस विषय पर कार्रवाई के लिए सोमवार को दार्जिलिंग जिलाधिकारी तथा कालिम्पोंग डीएम को भी ज्ञापन देने की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी