प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस की ओर से माकपा प्रधान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 07:57 PM (IST)
प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश
प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस की ओर से माकपा प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। प्रस्ताव के दौरान कहा गया है कि वर्तमान में टीएमसी के पास बहुमत के लिए 14 सदस्य है। यहां माकपा के 12 सदस्य है और भाजपा के पास एक है। प्रशासन की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार सभी सदस्यों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कड़े प्रबंध किये हैं। माकपा ने अविश्वास प्रस्ताव को गलत बताते हुए पंचायत बचाने की कवायद प्रारंभ कर दी है। संख्या बल पर हर हाल में टीएसमी पंचायत बोर्ड से माकपा को हटाने पर आमादा है। देखना यह है कि कल अविश्वास प्रस्ताव में कौन बाजी मारता है।

chat bot
आपका साथी