गहना छिनतई का मामला पांच दिनों में हल

-एक युवक गिरफ्तार एक पिस्टल गला हुआ सोना-चांदी व नकद 17 हजार रुपये बरामद -अदालत से युवक क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2022 10:55 PM (IST)
गहना छिनतई का मामला पांच दिनों में हल
गहना छिनतई का मामला पांच दिनों में हल

-एक युवक गिरफ्तार, एक पिस्टल, गला हुआ सोना-चांदी व नकद 17 हजार रुपये बरामद

-अदालत से युवक को छह दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी, अन्य साथी की तलाश में जुटी पुलिस जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : अपराधियों द्वारा एक स्वर्ण व्यवसायी से गहने व नकदी की छिनतई के मामले को सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने महज पांच दिनों के अंदर हल कर दिखाया है। इस मामले में राजगंज से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के जोन-1 के एसीपी शुभेंद्र कुमार ने शनिवार शाम सिलीगुड़ी थाना में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी दी। बताया कि, गत 25 जून को दो युवक सिलीगुड़ी के बिधान रोड इलाके से एक स्वर्ण व्यवसायी का बैग ले उड़ चले थे। उस बैग में लगभग 100 ग्राम वजन के सोने-चांदी के गहने व नकद लगभग 20 रुपये थे। इसकी शिकायत मिलने पर पानीटंकी आउटपोस्ट व सिलीगुड़ी थाना की पुलिस जांच में जुट गई। सुराग लगाते-लगाते उन दो युवकों की निशानदही हो गई जिन्होंने उक्त वारदात को अंजाम दिया था। इसके मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह जलपाईगुड़ी जिला के राजगंज इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान राजगंज निवासी जतिन ग्वाला के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल, लगभग 90 ग्राम गला हुआ सोना व चांदी और 17 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। उसे इसी दिन सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया व पुलिस ने रिमांड की अर्जी लगाई। इसे स्वीकार करते हुए अदालत ने उसे छह दिनों की पुलिस रिमांड पर दे दिया है। पुलिस उक्त युवक से पूछताछ में जुट गई है। वहीं, उसके दूसरे साथी की भी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि उक्त युवकों ने कई दिन उक्त स्वर्ण व्यवसायी की रेकी की थी। उसके बाद वारदात अंजाम दिया था। इस मामले की गहन पड़ताल में पुलिस जुट गई है।

chat bot
आपका साथी