कर्सिंयांग में गोरखा जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने उमड़े लोग, अनित थापा ने घर-घर माेमबत्‍ती जलाने की अपील की

भागोप्रमाे अध्‍यक्ष अनित थापा ने पहाड़ के संपूर्ण जनता से वीर योद्धाओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पण करने का आह्वान करते हुए घर-घर में शाम में मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया। कर्सियांगवासियों ने मोटर स्‍टैंड में वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2022 07:11 PM (IST)
कर्सिंयांग में गोरखा जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने उमड़े लोग, अनित थापा ने घर-घर माेमबत्‍ती जलाने की अपील की
कर्सियांग में मणिपुर भूस्खलन में हुए शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि। जागरण फोटो।

कर्सियांग, जागरण संवाददाता। मणिपुर के नोनी जिला में भूस्खलन के चपेट में पड़कर दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के शहीद होनेवाले कुल चार गोरखा जवानों के पार्थिव शरीर को लाव-लश्कर के साथ बागडोगरा,बेंगडूबी से सड़क मार्ग होते हुए दोपहर तकरीबन ढ़ाई  बजे से चार बजे के बीच एक-एक कर पहुंचाया गया। कर्सियांग मोटर स्टैंड में कर्सियांग वासियों की ओर से आयोजित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीदों के पार्थिव शरीर कर्सियांग मोटर स्टैंड पहुंचते ही कर्सियांग वासियों ने शहीदों का नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण किया व वीर शहीद अमर रहे जैसे गगनभेदी नारेबाजी की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन आशा मुखिया लामा ने किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने उमड़े लोग व पूर्व सैनिक

दोपहर तकरीबन ढ़ाई बजे कर्सियांग मोटर स्टैंड में चुंगथुंग,दार्जिलिंग निवासी शहीद नायक दिवाकर थापा  (राना) का पार्थिव शरीर पहुंचा। इसके एक घंटे बाद कर्सियांग के गौरीशंकर चाय बागान निवासी शहीद हवलदार बेद्यान राई, दार्जिलिंग के सिंहमारी,नवीन ग्राम निवासी शहीद मार्कुस गुरूंग व हैप्पी वैली, सिरूवारी,दार्जिलिंग निवासी शहीद भूपेन राई का पार्थिव शरीर क्रमशः यहां पहुंचा।

कर्सियांग मोटर स्टैंड में कर्सियांग वासियों द्वारा शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीदों के वाहनों के लावा -लश्कर को उनकी गंतव्य की ओर प्रस्थान किया गया। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कर्सियांग मोटर स्टैंड में काफी तादाद में कर्सियांग वासियों सहित भूतपूर्व सैनिकों की भीड़ जमी थी।

जानकारी अनुसार कर्सियांग के रोहिणी गैरी गांव निवासी शहीद हवलदार मिलन तामंग के पार्थिव शरीर को बेंगडूबी में संपूर्ण औपचारिकता पूर्ण करने के बाद सीधे उनके पैतृक आवास रोहिणी गैरी गांव में पहुंचाया गया। आज शनिवार उनका पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

गौरीशंकर चाय बागान निवासी शहीद हवलदार बेद्यान राई की अंतिम संस्कार रविवार 3 जुलाई के दिन किया जायेगा।

अनित थापा ने घर-घर में माेमबत्‍ती जलाने की अपील की

भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष अनित थापा सुबह बागडोगरा, बेंगडूबी पहुंचकर वीर योद्धाओं को पुष्प अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी। उन्होंने पहाड़ के संपूर्ण जनता से वीर योद्धाओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पण करने का आह्वान करते हुए घर-घर में सायं मोमबत्ती जलाने का आह्वान भी किया।

उन्होंने कहा कि मैं शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा हूं। मणिपुर के नोनी में भूस्खलन के चपेट में पड़कर अपने प्राण गंवानेवाले जवान वीर जवान हैं। उनकी मृत्यु से परिवार में बड़ी क्षति पहुंचाया है। हम वह क्षतिपूर्ति तो नहीं कर सकते,परंतु उनके साथ हम हैं।

गौरतलब है,अनित थापा के नेतृत्व वाली भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा ने हाल ही संपन्न जीटीए सभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल किया है। मणिपुर के नोनी में हुई ऐसी दुखद घटना को ध्यान में रखकर उन्होंने जीत की विजय उत्सव को स्थगित रखने की घोषणा विगत दिन शुक्रवार को किया था।

दूसरी ओर,कर्सियांग नगरपालिका की ओर से नगरपालिका उपाध्यक्ष सुवास प्रधान ने मणिपुर के नोनी में हुई भूस्खलन के चपेट में पड़कर अपनी प्राणों को गंवानेवाले वीर योद्धाओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए शोकित परिवार के प्रति संवेदना भी प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी