मधुमेह के खिलाफ जागरूकता के लिए सिलीगुड़ी में मैराथन आयोजित

लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी रोर की ओर से रविवार को मधुमेह के खिलाफ जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:35 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:35 AM (IST)
मधुमेह के खिलाफ जागरूकता के लिए सिलीगुड़ी में मैराथन आयोजित
मधुमेह के खिलाफ जागरूकता के लिए सिलीगुड़ी में मैराथन आयोजित
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी रोर की ओर से मधुमेह के खिलाफ जागरूकता के लिए रविवार को मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। 
यह मैराथन सुबह छह बजे सेवक रोड स्थित मेट्रो हाइट से शुरू हुई। करीब छह किलोमीटर का सफर तय करके फिर इसी स्थान पर इसका समापन हुआ।
इसके माध्यम से लोगों को मधुमेह से बचने के उपाय बताए गए। नियमित दिनचर्या के साथ ही खान-पान में विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई। मैराथन के बाद तालवाकर जिम में निश्शुल्क मधुमेह जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्त की जांच कराई।
मैराथन में शामिल लोगों में काफी उत्साह था। क्लब की ओर से बताया गया कि इस समय हर तीन भारतीय में एक मधुमेह से ग्रस्त है। इससे बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। क्लब हमेशा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। 
chat bot
आपका साथी