मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने की बैठक

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन मुख्य रेलवे सुरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 06:45 AM (IST)
मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने की बैठक
मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने की बैठक

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस), शैलेश कुमार पाठक ने बुधवार को एनएफ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय, अपर महाप्रबंधक राधे रमन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। बैठक के दौरान सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए विभिन्न मानदंडों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सीसीआरएस द्वारा विभिन्न उपाय सुझाए गए। सीसीआरएस द्वारा भारतीय रेल में हाल में घटी विभिन्न दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की गई। रेलवे विद्युतीकरण कार्य तथा विभिन्न प्रकार के विकास कायरें से संबंधित चर्चा को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण रही। विकास कायरें से सम्पूर्ण एनएफ रेलवे में ट्रेन परिचालन की औसत गति में वृद्धि होगी।

chat bot
आपका साथी