रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

-कई कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन -जवानों के परिवार वाले भी हुए शामिल जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 07:28 PM (IST)
रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

-कई कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन

-जवानों के परिवार वाले भी हुए शामिल

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : चतुर्थ वाहिनी रेलवे सुरक्षा बिशेष बल न्य ूजलपाईगुड़ी में बीते शनिवार 15 अगस्त को 74 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कोरोना वायरस महामारी में शरीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण वाहिनी के कमाडेंट अभय सिंह ने किया व परेड की सलामी ली। जवानों ने परेड कमाडर निरीक्षक अरुण राय की अध्यक्षता में देशभक्ति के जोश से राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। कमाडेंट ने अपने सम्बोधन में उन वीर जवानों की सराहना की व शुभकामनाएं दी जिन्होंने इस कोरोना महामारी के बीच अपने कर्तव्यों एवं दिए गए दिशा निर्देशो का समय से पालन करते हुए ट्रेन एवं यात्रियों के बीच रहकर कोरोना योद्धा के रूप में ड्यूटी कर रहे हैं। कमाडेंट ने सभी अधिकारियों,अधीनस्थ अधिकारियों और अन्य जवानों एवं उनके परिवारजनों को 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हाíदक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वाहिनी परिसर में द्वितीय कमान अधिकारी आर ए सिद्दिकी की अध्यक्षता में कुछ खेल का आयोजन किया गया, जिसमें म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में 15 महिलाओं को पीछे छोड़ कर उपनिरीक्षक इंदल पासवान की पत्नी सिंधु देवी ने प्रथम, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद गिरि की पुत्री संध्या गिरि ने द्वितीय और आरक्षी दिनेश कुमार की पत्नी रेखा रॉय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही बच्चों के चम्मच दौड़ प्रतियोगिता मे शिवम ने पहला, सुभम ने दूसरा तथा अंशुमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खेलों में रेफरी रहे इंस्पेक्ट कुलदीप सफाया का निर्णय सराहनीय रहा। विजेता खिलाड़ियों को कमाडेंट अभय सिंह के द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर,सहायक कमाडेंट जयंत मुदलियार, अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक राजू मसीह, महफजुल हक, के पी हुरमाड़े, संतोष शर्मा, उप निरीक्षक एफ लियोस, दिनेश चंद, एस तरन, जी पी रंगमे, डी के विश्वास, पी के विश्वास, वरुण सिन्हा, आर के सिंह, बीएसएम ग्वालिनों रंगमा, पी के प्रधान, दीपक नागर, आरक्षी डी के मीना, प्रस्नजित हलदर, सुनील कुमार, रबिन्द्र कुमार, रामेश्वर सिंह, बिपलब रॉय, टूटुल मंडल, राजेश खलको, देवी सिंह, केशव कुमार, आई बी चौधरी, कुलदीप सिंह, पिंटू मीना, विजय शर्मा, इस कार्यक्रम में सीमित संख्या में लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी