आरपीएसएफ के डीआइजी ने किया चतुर्थ वाहिनी का निरीक्षण

-डीआइजी विवेक सागर ने आरपीएसएफ चतुर्थ वाहिनी के जिम का किया उद्घाटन जागरण संवाददाता सिली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:25 PM (IST)
आरपीएसएफ के डीआइजी ने किया चतुर्थ वाहिनी का निरीक्षण
आरपीएसएफ के डीआइजी ने किया चतुर्थ वाहिनी का निरीक्षण

-डीआइजी विवेक सागर ने आरपीएसएफ चतुर्थ वाहिनी के जिम का किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के डीआईजी विवेक सागर ने मंगलवार को अपेन तीन दिवसीय दौरे पर न्यू जलपाईगुड़ी स्थित आरपीएसएफ चतुर्थ वाहिनी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वाहिनी का गहन निरीक्षण किया। आरपीएसएफ चतुर्थ वाहिनी पहुंचने के दौरान वाहिनी के कमाडेंट अभय प्रताप सिंह ने डीआईजी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान आरपीएसएफ के जवानों के द्वारा पूरे जोश के साथ गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत कर उन्हें उनका सम्मान किया। इस दौरान विवेक सागर ने चौथी वाहिनी की कार्यप्रणाली जायजा लिया। इसके बाद जिम का उद्घाटन कर वाहिनी के सभी कार्यालयों, जवानों, अधिकारी बैरेक, मेस,कोत, यूनिट कैंटीन का निरीक्षण किया। डीआईजी ने वाहिनी के उत्थान को और बेहतर बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आरपीएसएफ के जवानों और अधिकारियों से अनुशासन और कार्य कुशलता के साथ ड्यूटी करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि शराब, जुआ जैसी आदतों से दूर रहकर अनुशासन का परिचय देकर इस बल की गरिमा को बनाए रखना सभी का काम है। डीआईजी ने सुरक्षा सम्मेलन को लेकर जवानों से बात चीत की तथा उनका हाल जाना व उनकी समस्या से रूबरू हुए। इस मौके पर उन्होंने कल्याणकारी संबंधी गतिविधियों को और बेहतर करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर सहायक समादेशक अशोक कुमार सिंह, देवाशीष रॉय चौधरी, इंस्पेक्टर महफूजल हक, अरुण रॉय, इंदल पासवान, रमन कुमार सिंह, मृत्युंजय बिप्लब रॉय, पी हल्दर, एफलियोस, उत्तम रॉय, देवी सिंह उकील रॉय, ओ पी रॉय समेत बल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी