केंद्र की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएंगे आरएसएस के लोग

-सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों की हुई बैठक -आम लोगों की भी राय ली जा रही है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 08:22 PM (IST)
केंद्र की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएंगे आरएसएस के लोग
केंद्र की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएंगे आरएसएस के लोग

-सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों की हुई बैठक

-आम लोगों की भी राय ली जा रही है

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : अनुच्छेद 370, एनआरसी व नागरिक संशोधन बिल से समाज में पड़ने वाले असर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी नजर रखे हुए है। आरएसएस पदाधिकारियों के अनुसार घर-घर जाकर केंद्र सरकार व उनके द्वारा उठाए गये सराहनीय कदम की जानकारी लोगों को दी जाएगी। समाज में अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी पहुंचानी होगी,जिससे अच्छा माहौल बन सके।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अनुषागिक संगठनों के संगठनमंत्री व अध्यक्ष आदि की बैठक हो चुकी है। भाजपा के साथ ही विश्व हिदू परिषद, हिदू जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्या भारती आदि संगठन चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। आमजन की जहा भी राय ली जा रही है, लोग इसे सही ठहरा रहे हैं। भाजपा के इस प्रकार के निर्णय से जहां देश सुरक्षित होगा वहीं समाज में भ्रष्टाचार मिटेगा।

chat bot
आपका साथी