एनजेपी से बंद रहा ऑटो परिचालन, यात्रियों को आ रही परेशानी

-पुलिस के आग्रह के बाद भी नहीं ऑटो चालकों ने प्रारंभ नहीं की सेवा दोनों पक्षों में र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 06:33 AM (IST)
एनजेपी से बंद रहा ऑटो परिचालन, यात्रियों को आ रही परेशानी
एनजेपी से बंद रहा ऑटो परिचालन, यात्रियों को आ रही परेशानी

-पुलिस के आग्रह के बाद भी नहीं ऑटो चालकों ने प्रारंभ नहीं की सेवा, दोनों पक्षों में रोष

-यात्रियों को लेकर आए दिन होती है विवाद, स्थायी समाधान की मांग

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनजेपी में टोटो और ऑटो चालकों के बीच विवाद ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। ऑटो चालकों ने रेलवे स्टेशन के निकट स्टेंड में अपना ऑटो लगाकर विरोध स्वरूप परिचालन बंद कर दिया। यहां से 800 ऑटो का परिचालन विभिन्न क्षेत्रों में होता है। ऑटो बंद रहने से एनजेपी स्टेशन से बाहर निकलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनजेपी थाना प्रभारी अनिवार्ण भट्टाचार्य ने बताया कि विवाद को देखते हुए कई बार पुलिस वहां पहुंचकर ऑटो चालकों से परिचालन सेवा शुरू करने की मांग की। ऑटो चालक जो ऑटो को प्रतिदिन किराए पर लेकर इसका परिचालन करते है उनका कहना है कि अभी वे ऑटो चलाते है तो उन्हें पूरे दिन का ही किराया मालिक को देना होगा। इसलिए ऑटो का परिचालन पूरे दिन ठप ही रहेगा।

घटना के संबंध में बताया गया कि आए दिन ऑटो और टोटो चालकों के बीच यात्रियों को लेकर विवाद होता रहता है। मंगलवार को एक ऑटो चालक को अकेला पाकर टोटो चालकों ने यात्रियों के सामने मारपीट किया। इससे नाराज होकर बुधवार की सुबह जब काफी संख्या में ऑटो वाले पहुंचे तो कल रात की घटना का जिक्र किया। उसके बाद सभी ऑटो चालक रोष में आ गये और ऑटो का परिचालन बंद कर दिया। उसके बाद आरोप प्रत्यारोप के बीच विवाद जोर पकड़ता रहा। टोटो चालकों का कोई यूनियन नहीं है लेकिन ऑटो चालकों की ओर से यूनियन नेता तापस साहा ने बताया कि टोटो का परिचालन अवैध है। इसको लेकर कई बार प्रशासन को बताया गया है। उसके बाद भी इसपर लगाम नहीं लगाया जा रहा है। ऑटो चालकों को यात्रियों को लेकर कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस ओर प्रशासन को ध्यान देना होगा और अवैध तरीके से चल रहे टोटो को बंद कराना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो आए दिन इसी प्रकार के विवाद से यात्रियों को दो चार होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी